File name: General-Study-(सामान्य-अध्ययन).APK
ID: com.yogesh.amanags.AOVAMCZBJAYNCVLJ
Version: 1.0
File Size: 0.7Mb
General Study (सामान्य अध्ययन) Screenshots
General Study (सामान्य अध्ययन) Description
सामान्य प्रतियोगी सामान्य अध्ययन की तैयारी को लेकर आशंका, अनिश्चय भरी ऊहापोह में होते हैं। उन्होंने अब तक विद्यालय/महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अध्ययन के दौरान सामान्य ज्ञान को पृथक विषय के रूप में नहीं पढ़ा होता है। इस एप का यही उद्देश्य है की छात्रों को उपयोगी व पाठ्यक्रमानुसार जानकारी दी जा सके . यह एप समय समय पर अपडेट होती रहेगी .कृपया आप क्या और कैसी सामग्���ी और सुधार चाहते है सुझाव दे . - योगेश कुमार अमानाप्रतियोगियों के मन में सामान्य ज्ञान का हौवा खड़ा होने का कारण यह होता है, कि अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं की विज्ञप्ति में प्रतियोगी परीक्षा के विषयों के पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान का पाठ्यक्रम विस्तार से दिया जाता है। जिसमें ज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों सामान्य विज्ञान, राजनीति, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, समसामयिक घटनाक्रम, आंकिक योग्यता, तर्कात्मक योग्यता, कम्प्यूटर ज्ञान आदि जीवन के सभी प्रमुख क्षेत्रों का समावेश होता है। स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर पर कला/वाणिज्य/विज्ञान/कृषि विज्ञान, गृह विज्ञान के चुनिन्दा तीन चार विशिष्ट विषयों का ही उसने अध्ययन किया होता है। अपने वर्तमान अध्ययन क्षेत्र के बाहर के विषयों के अध्ययन को लेकर वह अपने को असहाय अनुभव करता है।इस एप का उद्देश्य उनकी परेशानियों को कम करना है !